vivo Y28s price cut: वीवो ने जुलाई में भारत में Y28s स्मार्टफोन लॉन्च किया था। तीन महीने बाद, कंपनी ने इसकी कीमत में भारी कटौती की है, जिससे अब यह स्मार्टफोन 13,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन में शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। तो आइए इसकी नई कीमतें और खासियतों के बारे में जानते हैं।

vivo Y28s की नई कीमतें?
वीवो ने Y28s के सभी मॉडल पर 500 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद vivo Y28s का 4GB + 128GB वेरिएंट 13,499 रुपए, 6GB + 128GB वेरिएंट 14,999 रुपए और टॉप-एंड 8GB + 128GB वेरिएंट 16,499 रुपए में उपलब्ध है।

ऐसे हैं vivo Y28s के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 840 निट्स तक है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G SoCs द्वारा संचालित है और इसमें 15W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन फनटच OS 14 के साथ Android 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर 67 हजार की बंपर ट्रेड इन छूट, ₹5000 तक का कैशबैक; फटाफट करें ऑर्डर

कैमरे के मोर्चे पर, vivo Y28s में 50MP Sony IMX852 सेंसर, सेकेंडरी 2MP कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो), 3.5mm ऑडियो जैक जैक जैसी सुविधएं हैं।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 दो AMOLED डिस्प्ले, 50MP Sony कैमरा के साथ लॉन्च; देखें कीमत

इसके अलावा, कनेक्टिविटी फीचर्स ऑप्शन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट है। डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे  धूल और पानी से बचाता है। इस फोन का डायमेंशन 163.63×75.58×8.39mm और वजन 185 ग्राम है।