Vivo Y29s 5G Launched: वीवो ने बिना किसी बड़े इवेंट के चुप-चाप अपनी Y सीरीज का नया हैंडसेट Vivo Y29s को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया है। इस सीरीज में  Y29 (4G) और Y29 (5G) फोन शामिल है। नए Vivo Y29s 5G फोन में 8GB रैम के साथ पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। साथ ही डिवाइस में IP64 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंट बिल्ड बॉडी के साथ मार्केट में उतारा गया है। आइए अब, Y29s 5G के अंदर क्या-क्या है, इस पर एक नज़र डालते हैं। 

Vivo Y29s 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y29s 5G में 6.74-इंच LCD वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है। फ़ोन 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए अतिरिक्त 2TB का सपोर्ट है।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp लाया 5 जबरदस्त फीचर्स: AI से ग्रुप आइकन और सेल्फी स्टिकर बनाने का मिलेगा मौका; जानें कैसे

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, Y29s 5G में 50-Mp का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP के सहायक सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का सेल्फी फ्रंट कैमरा है। यह लेटेस्ट Funtouch OS 15-बेस्ड Android 15 पर चलेगा।

बैटरी और अन्य सुविधाएं
Y29s 5G में 5,500mAh की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-सी और GPS शामिल हैं। डिवाइस SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस के साथ IP64-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस प्रदान करता है। इसका माप 167.30 x 76.95 x 8.19 मिमी और वजन 199 ग्राम है।

Vivo Y29s 5G की कीमत और उपलब्धता
हालांकि Vivo Y29s 5G की कीमत का खुलासा होना बाकी है, लेकिन यह 8GB+256GB कॉन्फ़िगरेशन और टाइटेनियम गोल्ड और जेड ग्रीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।