Vivo Y300 Launch Date: वीवो ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y300 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इससे पहले सितंबर में Vivo Y300 Pro को पेश किया गया था। खास बात यह है कि यह फोन भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए Y300 5G मॉडल से बिल्कुल अलग होगा। आइए इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।
Vivo Y300 में मिलेगा दमदार स्पीकर
Y300 की सबसे बड़ी खासियत इसमें आपको शानदार ऑडियो अनुभव मिलेगा। इस फोन में AAC Technologies का 1326D बड़ा स्पीकर दिया गया है, जो कैमरा डेको के बीच में स्थित है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर 600% तक अधिक तेज आवाज और 3D पैनोरामिक ऑडियो प्रदान करेगा। इसके साथ ही फोन के पिछले हिस्से में Hi-Res 3D ऑडियो का भी सपोर्ट मिलेगा।
पावरफुल बैटरी के साथ स्लीम डिजाइन
फोन में 6500mAh की अल्ट्रा-थिन ब्लू ओशन बैटरी होगी, जो Y300 Pro की तरह ही लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। इसके अलावा, Y300 में फ्लैट स्क्रीन होगी, जो Y300 Pro के कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन से अलग है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 5 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, 6.78-इंच डिस्प्ले, 6415mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
16 दिसंबर को धमाकेदार एंट्री
Vivo Y300 को 16 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के दिन ही इस फोन की सटीक कीमत और अन्य फीचर्स की जानकारी मिलेगी।