Vivo Y39 5G: वीवो ने चुपके से अपना धांसू हैंडसेट Vivo Y39 5G को मलेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन में स्लिम डिजाइन के साथ कई प्रीमियम लेवल के फीचर्स मिलते है, जो पावर, प्रदर्शन और मजबूती का बेहतरीन कॉम्बिनेशन प्रदान करता है। बड़े बैटरी से लेकर एडवांस डिस्प्ले तक, Vivo Y39 5G में बहुत कुछ खास है। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
Vivo Y39 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y39 5G का स्लिम और स्टाइलिश बिल्ड फोन है, जिसकी डाइमेंशन 165.7 x 76.3 x 8.09 मिमी और वजन लगभग 205 ग्राम है। इस डिवाइस में 6.68-इंच का LCD डिस्प्ले है, जो 1608 x 720 रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे विज़ुअल्स स्मूद होते हैं। इसमें एक कैपेसिटिव साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। इसका IP64 रेटिंग स्पलैश, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़े-ः Realme का दबदबा: बाजार में लाया 7,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, पानी में भी डूबने पर नहीं होगा खराब; जानें खासियत
Vivo Y39 5G में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जो मल्टीटास्किंग को सहज बनाता है। 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह डिवाइस पूरे दिन चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग है, जो फोन को 1% से 100% तक केवल 83 मिनट में चार्ज कर देता है। यह डिवाइस Android 15 पर चलता है, जिसमें Vivo का Funtouch OS 15 दिया गया है, जो एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
Vivo Y39 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.8 एपरचर है और साथ में 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल का लेंस है। अन्य फीचर्स में वर्चुअल RAM सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़े-ः Poco M7 5G: 12GB रैम और Snapdragon चिप के साथ 3 मार्च को होगा लॉन्च; कीमत है इतनी
Vivo Y39 5G की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y39 5G दो आकर्षक रंगों—Ocean Blue और Galaxy Purple में मलेशिया मार्केट में लॉन्च किया गया है। मलेशिया में, यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के एक ही वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत $225 (लगभग 19,630 रुपए) है।