WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म WhatsApp ने एक नया फ़ीचर पेश किया है। इसका नाम WhatsApp-एक्सक्लूसिव कॉन्टैक्ट फीचर है,  जो उपयोगकर्ताओं को सीधे ऐप के भीतर कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की अनुमति देता है। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को अपने कॉन्टैक्ट को यूजरनेम द्वारा सेव करने में सक्षम बनाएगा। कंपनी इस अपडेट को पहले व्हाट्सऐप वेब और विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च करेगी।  इसके बाद जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।   

नया फीचर क्या है?
यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को सीधे ऐप के भीतर कॉन्टैक्ट सेव करने की अनुमति देता है। सरल शब्दों में कहें तो इस अपडेट के बाद यूजर्स को किसी भी नंबर को सेव करने के लिए डिवाइस (फोन) की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना होगा। इसकी बड़ी खासियत है कि इस अपडेट के बाद यदि आप अपना फोन बदलते हैं या फिर लिंक करेंगे तो यह अपडेट कॉन्टैक्ट लिस्ट को अपने आप नए फोन में रीस्टोर कर देगा। इस तरह आपके जरूरी कॉन्टैक्ट्स नंबर का खोने का डर भी नहीं रहेगा। 

ये भी पढ़ेः- Samsung का बड़ा फैसला: Galaxy S25 सीरीज़ में हो सकती है Snapdragon 8 Elite की ताकत, कंपनी ने की पुष्टि 

क्या खास है?
व्हाट्सऐप ने इस अपडेट को लेकर कहा कि ये WhatsApp-एक्सक्लूसिव कॉन्टैक्ट फीचर ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होगा, जब आप अपना फोन अन्य लोगोम के साथ शेयर कर रहे हैं या फिर आप चाहते हैं कि फोन में एक से अधिक व्हाट्सऐप अकाउंट को मैनेज करते समय आपके पर्सनल और बिजनेस कॉन्टैक्ट्स अलग रहे हैं। वर्तमान में यूजर्स को व्हाट्सऐप पर किसी से चैटिंग करने के लिए मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर कॉन्टैक्ट को सेव करना पड़ता हैं लेकिन अब इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को इस समस्याएं से भी छुटकारा मिल जाएगा। 

इंस्टा की तर्ज पर व्हाट्सऐप में आ रहा यूजरनेम फीचर  
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म एक और बड़ा अपडेट करने जा रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप में चैटिंग करने के लिए अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। जी हां, आप व्हाट्सऐप पर भी  इंस्टा के जैसे अपना यूजरनेम बना सकेंगे। जिसे आप इंस्टा की तरह ही शेयर करते हुए अन्य लोगों के साथ बात-चीत शुरू कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट के बाद उपयोगकर्ताओं को अधिक प्राइवेसी मिलेगी साथ ही उन्हें हर किसी को अपना फोन नंबर भी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कंपनी इस अपडेट को Username and PIN का नाम देगी।   

कब तक यूजरनेम मिलेंगे?
कंपनी ने अभी तक यह समयसीमा साझा नहीं की है कि वह यूजरनेम पर कब स्विच करेगी। फिलहाल नए अपडेट का फायदा है कि यूजर्स को अपने फोन में कोई नया कॉन्टैक्ट सेव नहीं करना होगा। साथ ही अब यूजर्स सीधे डेस्कटॉप और कंप्यूटर में लिंक्ड व्हाट्सऐप में ही आसानी से किसी भी नंबर को सेव कर सकेंगे।