WhatsApp support end: अगर आप भी एक पुराने फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है। दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp 1 जनवरी 2025 से कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। यह उन डिवाइसेज को प्रभावित करेगा, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Android KitKat या उससे पहले के वर्जन पर काम करते हैं।

WhatsApp क्यों नहीं करेगा काम?
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स जारी करता है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव और सुरक्षा मिल सके। लेकिन इन फीचर्स को चलाने के लिए लेटेस्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम इन फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर पाते और इनमें सिक्योरिटी रिस्क भी बढ़ जाते हैं।

हालांकि, जिन डिवाइस पर WhatsApp काम करना बंद करेगा, उनमें ऐप को इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन नए अपडेट्स, बग फिक्स और सिक्योरिटी पैच नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: पावरफुल फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ HONOR का धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खासियत

किन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp?
WhatsApp का सपोर्ट Samsung, LG, Sony, Motorola और HTC जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में बंद होगा। जिन स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा, उनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini
  • Motorola: Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014
  • HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601
  • LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
  • Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V

क्या करें प्रभावित यूजर्स?
अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने पर विचार करें। नए स्मार्टफोन्स न केवल WhatsApp बल्कि अन्य ऐप्स के लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करते हैं और बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करते हैं।

DoT ने Telegram स्कैम पर किया अलर्ट जारी
इसी बीच, भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) ने Telegram यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ स्कैमर्स फर्जी चैनल्स और लिंक के जरिए यूजर्स को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग ने सुझाव दिया है कि यूजर्स किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सतर्क रहें।