Xiaomi 15 Series Launch: Xiaomi ने अपनी नई पीढ़ी के फ्लैगशिप मॉडल, Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 को भारत सहित वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। यह हैंडसेट कई शानदार फीचर्स और अपग्रेड्स के साथ आता हैं। इन नए स्मार्टफोन्स में Leica-पावर्ड 200MP का शानदार कैमरा मिलता है, जिससे यूजर्स DSLR जैसे फोटो को ले सकते है। साथ ही फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। 

यहां हम इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के हार्डवेयर अपग्रेड्स, डिज़ाइन, बैटरी सहित कीमत और अन्य डिटेल के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 15 Ultra में 6.73-इंच का AMOLED माइक्रो-कार्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2K रेजोल्यूशन और 3200nits तक की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन में नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जिसे 16GB RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन HyperOS 2 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है। इसमें कई AI-पावर्ड फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि AI डायनामिक वॉलपेपर, AI सर्च, AI राइटिंग, और बहुत कुछ।

ये भी पढ़े-ः JBL Rise स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च: वायरलेस चार्जिंग और अलार्म क्लॉक के साथ मिलेगा LED डिस्प्ले; देखें डिटेल

शानदार कैमरा और दमदार बैटरी  
Xiaomi 15 Ultra में एक क्वाड-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP Leica मेन कैमरा (Sony LYT-900 सेंसर के साथ), 50MP Leica अल्ट्रावाइड कैमरा, 200MP Leica अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा, और 50MP Leica टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। सामने की तरफ, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए, स्मार्टफोन में 5410mAh का Xiaomi Surge बैटरी पैक है, जो 90W HyperCharge को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 15 में 6.36-इंच का CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। यह भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे Qualcomm AI इंजन के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है।

ये भी पढ़े-ः 7 हजार से कम में खरीदें SAMSUNG का धांसू फोन: मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार बैटरी फोन, देखें ऑफर डिटेल  

इसमें Xiaomi 15 Ultra के समान ए.आई. फीचर्स हैं। Xiaomi 15 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Leica मेन कैमरा (Light Fusion 900 इमेज सेंसर के साथ), 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन में 5240mAh बैटरी है जो 90W HyperCharge सपोर्ट करती है।

Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 की कीमत और उपलब्धता 
Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 की कीमत भारत में और उपलब्धता 11 मार्च को दोपहर 12 बजे घोषित की जाएगी। इसलिए, हमें इन स्मार्टफोन्स की विस्तृत कीमतों और भारत में उपलब्धता के बारे में जानने के लिए कुछ और दिन इंतजार करना होगा।