Xiaomi TV S Mini LED 75 2025: शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में अपने नए TV S Mini LED 75 2025 मॉडल को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस नई टीवी का लॉन्च यूरोप और अन्य ग्लोबल बाजारों में जल्द ही होने वाला है। आइए इस नए टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi TV S Mini LED 75 2025: क्या है खासियत?
Xiaomi TV S Mini LED 75 2025 मॉडल एक मेटालिक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें इंटीग्रेटेड बॉडी डिजाइन दिया गया है। इस टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बहुत ही हाई है, जो आपको एक शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करेगा। यह टीवी QD-Mini LED टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिसमें 512 इंडिपेंडेंट लोकल डिमिंग ज़ोन्स दिए गए हैं, जो प्रकाश नियंत्रण और बेहतर कॉन्ट्रास्ट के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।

इसका पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जो उजाले और अंधेरे दोनों ही परिस्थितियों में क्लियर और विविड विजुअल्स प्रदान करता है। 4K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ, MEMC (मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपेन्सेशन) टेक्नोलॉजी का उपयोग करके यह टीवी मोशन ब्लर को कम करता है, जो स्पोर्ट्स, मूवीज और गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके अलावा, यह टीवी डॉल्बी विजन IQ और डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है, जिससे आपको एक इमर्सिव ऑडियो-वीजुअल अनुभव मिलेगा, खासकर फिल्ममेकर मोड और IMAX एन्हांस्ड कंटेंट के दौरान।

गेमिंग के लिए भी शानदार है टीवी
अगर आप गमिंग करने का शौक रखते हैं तो भी आपके लिए ये न्यूली टीवी एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि, इसमें गेम बूस्ट मोड है, जिससे रिफ्रेश रेट को 240Hz तक बढ़ाया जा सकता है। इस टीवी में डुअल HDMI 2.1 पोर्ट्स और FreeSync प्रीमियम सर्टिफिकेशन के साथ-साथ 4ms की लो लेटेंसी है, जो एक शानदार और रेस्पॉन्सिव गेमिंग अनुभव प्रदान करती है।

Xiaomi TV S Mini LED 75 2025 में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिससे बड़े ऐप को आसानी से हैंडल किया जा सकता है। यह टीवी Google TV पर आधारित है, जो 10,000 से अधिक एप्स से कंटेंट को ऑर्गनाइज करता है और पर्सनलाइज़्ड रिकमेंडेशन्स प्रदान करता है। इसमें Google Assistant का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आप वॉइस कंट्रोल के माध्यम से कंटेंट खोज सकते हैं और स्मार्ट होम डिवाइसेज को मैनेज कर सकते हैं।

हालांकि, Xiaomi ने अभी तक इस टीवी की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस टीवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।