YouTube Premium India Price Hike: यूट्यूब ने भारत में अपने प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ी हुई कीमत उन सभी यूजर्स पर लागू होगी, जो विज्ञापनों से मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग, बैकग्राउंड प्लेबैक और YouTube Music जैसी सर्विसेज का लाभ उठाते हैं। नई दरें अब सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए लागू होंगी, जो प्रीमियम सेवाओं का आनंद लेते हैं। नीचे पुराने और बदले हुए प्लान की पूरी डिटेल है...

 

YouTube ने प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में की बढ़ोतरी
मंथली इंडिविजुअल प्लान की कीमत अब ₹149 कर दी गई है, जो पहले ₹129 थी। स्टूडेंट प्लान की कीमत में भी बदलाव किया गया है, जो अब ₹89 प्रति माह होगी, जबकि पहले यह ₹79 थी। सबसे बड़ा बदलाव फैमिली प्लान में देखने को मिला है, जिसकी कीमत अब ₹299 प्रति माह हो गई है, जो पहले ₹189 थी। यह बदलाव उन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, जो एक साथ मिलकर इस सर्विस का उपयोग करते हैं।

प्रीपेड प्लान्स की कीमतें भी बढ़ी (YouTube Premium Price Hike)
यूट्यूब ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। मंथली इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर अब ₹159 कर दी गई, जो पहले ₹139 थी। वहीं, 3 महीने का प्रीपेड प्लान अब ₹459 में मिलेगा, जो पहले ₹399 का था। वहीं, सालाना (12 महीने) इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान की कीमत ₹1290 (Old) से बढ़ाकर ₹1490 कर दी गई है। यह प्लान उन लोगों को निराश कर सकता है, जो एक बार में लंबी अवधि के लिए प्रीमियम सेवा का लाभ लेना चाहते हैं।

इस मूल्य वृद्धि के बावजूद, YouTube प्रीमियम की सेवाएं अभी भी यूजर्स को हाई क्वालिटी वाला अनुभव प्रदान करती हैं। विज्ञापनों से मुक्त वीडियो देखने, बैकग्राउंड में वीडियो चलाने और YouTube Music जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बना हुआ है।