19 May 2024
iQOO Z9x 5G और Moto G64 5G दोनों ही भारत में हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन हैं, जो 5G सपोर्ट के साथ बजट-रेंज सेगमेंट में आते हैं।
आइए इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं और इनकी तुलना करते हैं।
Display: Moto G64 की 6.5-इंच स्क्रीन की तुलना में iQOO Z9x में थोड़ा बड़ा 6.72-इंच डिस्प्ले है। दोनों फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
Performance: iQOO Z9x क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC से लैस है, जबकि Moto G64 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 के साथ आता है। दोनों मिड-रेंज प्रोसेसर हैं।
Storage: iQOO Z9x 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 4GB, 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है, जबकि Moto G64 5G में 12GB वर्चुअल रैम के साथ 8GB/12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है।
Rear Camera: दोनों फोन में 50MP सेंसर है। हालाँकि, मोटो G64 में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है जो मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के रूप में भी कार्य कर सकता है। iQOO Z9x एक बेसिक 2MP डेप्थ सेंसर से जुड़ा है।
Front Camera: Moto G64 में iQOO Z9x के 8MP सेंसर की तुलना में हाई रिजोल्यूशन वाला 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Battery: दोनों फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हैं, जो लंबी बैटरी लाइफ का वादा करती है। iQOO Z9x मोटो के 30W की तुलना में फास्ट 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Software: दोनों डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स काम करते हैं। iQOO फोन अपने कस्टम फनटच OS 14 का उपयोग करता है, जबकि मोटो अपने My UX इंटरफेस का उपयोग करता है।
Price: iQOO Z9x 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि Moto G64 5G 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।