US Woman Employee Viral Video: नौकरी से निकाला जाना किसी के लिए भी एक बड़े झटके की तरह होता है। कई लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं कि उन्हें जॉब से फायर कर दिया है। ऐसे में उनका गुस्सा भी अलग-अलग तरीके से जाहिर होता है। यूएस में एक महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने पर वह इतनी नाराज हो गई कि गुस्से में उसने अपने मैनेजर्स के साथ जमकर झूमाझटकी कर डाली। इतना ही नहीं ये महिला कर्मचारी अपने मैनेजर को लोहे की चेयर से मारने के लिए भी दौड़ पड़ी।
नौकरी से निकाले जाने पर भड़का गुस्सा
सोशल मीडिया पर एक महिला कर्मचारी और मैनेजर के बीच हुए झगड़े का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अकाउंट (@ClownWorld_) से पोस्ट किया गया है। वीडियो यूएस अटलांटा का बताया जा रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया है कि 'अटलांटा, जीए. - एयरपोर्ट के टर्मिनल डी के नजदीक हार्वेस्ट एंड ग्राउंड रेस्टोरेंट में मैनेजर और कर्मचारी की लड़ाई का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेकोरिया इले हार्ट्सफील्ड-जैक्शन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट केपर हार्वेस्ट एंड ग्राउंड्स में काम करती थी। 13 जनवरी को इले का अपने साथी कर्मचारी से एस्प्रेसो शॉट्स को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साई इले ने कर्मचारी के साथ मारपीट करने की कोशिश की।
कुर्सी लेकर मारने दौड़ी
वायरल हो रहे वीडियो में इले साथी कर्मचारी से विवाद करती नजर आ रही है। इस दौरान उसने कर्मचारी को मारने के लिए कुर्सी भी उठाई। बीच में मैनेजर बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी झूमाझटकी की। इस दौरान मैनेजर ने इले को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बावजूद इले का गुस्सा नहीं थमा और वह काउंटर से चढ़कर दूसरी ओर गई और कर्मचारी के साथ मारपीट की कोशिश की।
मारपीट के बीच में एक मैनेजर ने पुलिस को बुलाने की बात कही। इस पर कुछ देर और विवाद करने के बाद इले स्टोर से बाहर निकलती दिखाई दी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इले को उसकी पोस्ट से टर्मिनेट कर दिया गया है और उसके एयरपोर्ट बैज को सुरक्षा के लिहाज से जब्त कर लिया गया है।