Viral Video: साउथ इंडियन फूड के तौर पर डोसा काफी पसंद किया जाता है। स्वादिष्ट होने के साथ ही इसकी किफायती कीमत इस डिश को ज्यादा लोकप्रिय बनाती है। आमतौर पर पारंपरिक डोसा 100 से 150 रुपये के बीच आसानी से मिल जाता है। अगर कोई आपको ये डोसा 600 रुपये में सर्व करे तो आप क्या कहेंगे। जी हां, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा ही कुछ नजारा नजर आया है। यहां पर मौजूद एक दुकान में 600 रुपये में इस लक्ज़री डोसे को परोसा जा रहा है।

सोने से भी महंगा डोसा?
मुंबई एयपोर्ट पर इस आसमान छूती कीमत पर बिक रहे डोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के (@chefdonindia) अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पारंपरिक डोसे की कीमत 600 रुपये लिखी हुई है। 

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति डोसा बनाते हुए नजर आ रहा है। शेफ द्वारा सामान्य तरीके से डोसा तैयार किया गया है और उसमें किसी भी तरह की एक्स्ट्रा चीज या ट्रिक को एप्लाई नहीं किया गया है। ऐसे में डोसे की इतनी ज्यादा कीमत से सभी हैरान हैं।

डोसे की इस कीमत को लेकर यूजर्स का गुस्सा भी भड़क गया है। इस महंगे डोसे को लेकर एक यूजर ने लिखा कि इसकी कीमत सोने से भी ज्यादा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'क्योंकि उसने ग्लव्ज पहना हुआ है।', एकअन्य ने लिखा 'इसमें कुछ भी स्पेशल नहीं दिखाई दे रहा है।'

डोसे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि अगर आप मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ वक्त के लिए रुके हैं और कुछ खाने का मन है तो पहले मैन्यू में डिशेस की कीमत जरूर चेक करे लें, वरना बाद में आपकी जेब पर ये काफी भारी पड़ सकता है।