25 Apr 2024
ट्रेन में तो सभी लोगों ने कभी ना कभी सफर जरूर किया होगा। सफर करने के लिए आपको टिकट की जरूरत भी पड़ी होगी।
अपने कभी सोचा है कि अगर आपका ट्रेन का टिकट कहीं खो जाए तो आप सफर कैसे कर पाएंगे।
अगर आपका ट्रेन टिकट सफर से पहले या बीच सफर में खो जाता है तो फौरन एक काम करना होगा। इसके बाद आप बिना परेशानी के सफर कर पाएंगे।
अगर आपका कंफर्म टिकट खो जाता है, तो आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते है। इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर अपना नाम और ट्रेन का नंबर के साथ यात्रा की डेट बताना पड़ेगा।
जरूरी बात: डुप्लीकेट टिकट सिर्फ कंफर्म और आरएसी टिकट पर ही बनेगा।
आइए जानते है इसके लिए आपको कितने रुपए खर्च करने पड़ सकते है। रेलवे ने डुप्लीकेट टिकट के लिए अलग-अलग कोच के लिए फीस तय की है।
आपको स्लीपर कैटेगरी के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं अन्य कैटेगरी के लिए 100 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा कटे या क्षतिग्रस्त टिकट के लिए टिकट का 25 फीसदी रकम देनी होगी।