Rajasthan Two Sister Letter Viral: राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली दो बहनों का एक लेटर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है। यह लेटर दो बहनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है। 12 वर्षीय अर्चिता और अर्चना अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

पीएम मोदी को लिखा पत्र
दो बहनें (अर्चना और अर्चिता) चाहती हैं कि उनके पिता जयपुर आकर उनके साथ रहें, इसलिए दोनों बहनों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजा। पत्र में उन्होंने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी मेरा नाम अर्चिता और मेरी बहन का नाम अर्चना है। हम दोनों की आयु 12 वर्ष है। हम दोनों दिल्ली पब्लिक स्कूल, बांदीकूई में कक्षा 7वीं की छात्रा हैं। हम दोनों अपने चाचा-चाची के साथ रहते हैं। हमारे पिताजी का नाम श्री देवपाल मीना तथा मातादी का नाम श्रीमती हेमतला कुमारी मीना है।

मम्मी-पापा की बहुत याद आती है
उन्होंने आगे लिखा कि हमारे पिताजी पंचायक समिति चौहटन में सहायक लेखाधिकारी के पद पर काम करते हैं और हमारी माताजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवडा ब्लॉक, समदडी (बालोतरा) में अध्यापिका (लेवल-2, विषय-हिंदी) के पद पर काम करती है। हम दोनों बहनों को अपने माता-पिता की बहुत याद आती है तथा उनके बिना हमारा पढ़ाई करने का भी मन नहीं करता। हम दोनों चाहते हैं कि हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर, राजस्थान हो जाए. और हम भी जयपुर अपने माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं और वहां पढ़ाई करना चाहते हैं। 

पीएम योजनाओं का किया पत्र में जिक्र
पत्र में आगे लिखा कि हमने आपके कई अभियान जैसे- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृध्दि योजना आदि सुने और देखे हैं। और हमें उनसे बहुत प्रेरणा मिली है। हमें भी हमारे माता-पिता के साथ रहना है और उनका नाम रोशन करना है। कृपया आप हमारे माता-पिता का स्थानातरण जगतपुरा, जयपुर कर दीजिए। हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

पत्र के साथ बनाया परिवार का चित्र
पत्र में दोनों बहनों ने मम्मी पापा और अपने चित्र बनाए हैं, जिसमें यह भी लिखा है कि वे अपनी मम्मी-पापा से कितने किलोमीटर दूर हैं। चित्र के बताया गया है कि पापा चौहटन में रहते हैं और उससे 130 किलोमीटर दूर मम्मी समदड़ी में रहती हैं।

इनसे 646 किलोमीटर दूर जयपुर में दोनों बेटिंयां रहती हैं। पीएम मोदी तक यह पत्र पहुंचा है या नहीं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।