2024 TVS Jupiter 110 को ये 5 फीचर्स जो इसे बनाती हैं खास

26 Aug 2024

TVS ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर 2024 TVS Jupiter 110 लॉन्च किया है

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये तय की गई है

2024 TVS Jupiter 110 को स्कूटर के फ्रंट एप्रन को पूरी तरह से नए अंदाज में डिजाइन किया गया है

TVS ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए स्कूटर के लुक को और निखारा है और स्कूटर की सीट को और भी आरामदायक बनाया गया है

2024 TVS Jupiter 110 में 113.3 cc का नया फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है

स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा तक जा सकती है और ये कई नए और आकर्षक रंगों में पेश किया है

फीचर्स की बात करें इसमें दो हेलमेट रखने की जगह, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, और एलईडी लाइटिंग के साथ अंडरसीट स्टोरेज शामिल है

नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है

2024 TVS Jupiter 110 को चार अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है