12 Mar 2025
TVS मोटर कंपनी ने अपनी जुपिटर 110 OBD-2B कंप्लायंट स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है
TVS ने Jupiter 110 OBD-2B को बेहतरीन तकनीकी फीचर्स और साइलेंट और इको-फ्रेंडली राइडिंग अनुभव के साथ पेश किया है
TVS ने अपने स्कूटर में OBD-2B तकनीक का उपयोग किया है इसका उद्देश्य यह है कि स्कूटर में प्रदूषण कम हो और इसकी रनिंग भी ज्यादा इको-फ्रेंडली हो
Jupiter 110 में एक डिजिटल और स्मार्ट LCD स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें राइडर्स को स्मार्ट अलर्ट्स और जरूरी जानकारी मिलती है
TVS Jupiter 110 OBD-2B में एक लंबी सीट और ज्यादा स्पेस दिया गया है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करना आरामदायक होता है
इस स्कूटर में सुरक्षा के लिहाज से कई बेहतरीन फीचर्स हैं जैसे मेटल फ्यूल टैंक, डुअल हेलमेट स्पेस, टर्न सिग्नल लैम्प रिसेट ऑप्शन और फॉलो मी हेडलैम्प जैसे फीचर्स शामिल है
TVS ने Jupiter 110 OBD-2B को चार वैरिएंट्स में पेश हुआ है जिसकी कीमत 76,691 रुपए से शुरू होती है और 89,791 रुपए तक जाती है
TVS Jupiter 110 में 113cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 9.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है
TVS Jupiter 110 OBD-2B का मुकाबला होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस जैसे लोकप्रिय स्कूटर्स से होता है