भारत में जल्द दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी Aprilia Tuono 457, देखें

04 Jan 2025

भारत में Aprilia Tuono 457 जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है इस बाइक को पहली बार इटली में आयोजित EICMA 2024 में पेश किया गया था

अप्रिलिया इंडिया ने इस बाइक के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से पेज बनाया है, जिससे इसकी लॉन्च की उम्मीद है

लेकिन अब ये संभावना है कि यह बाइक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो सकती है

Aprilia Tuono 457 को RS 457 के प्लेटफार्म पर तैयार किया है और इसमें 457cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन से लैस किया है

ह इंजन स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते है और साथ ही इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है

कंपनी ने इसमें तीन राइड मोड दिया है जो इको, स्पोर्ट और रेन है और इसको मैनुअली बंद भी कर सकते हैं

Aprilia Tuono 457 एक आकर्षक नेकेड बाइक है और इसका एग्रेसिव लुक, एयरोडायनामिक डिजाइन और स्पोर्टी ग्राहकों को पसंद आने वाली है

बात करें इसकी कीमत की तो अभी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन 4 लाख रुपए के आस पास हो सकती है