02 Oct 2024
किआ इंडिया कल यानी 3 अक्टूबर को अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है
किआ EV9 को भारतीय बाजार में CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए लाया जाएगा
किआ EV9 के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके ब्रोशर को जारी कर दिया है, जिससे इसके कई महत्वपूर्ण फीचर्स का खुलासा हो चुका है
यह कार ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 6-सीटर GT लाइन वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80 लाख रुपए के आस पास हो सकती है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए तक होने का दावा भी करती हैं
किआ EV9 की लंबाई 5015mm, चौड़ाई 1980mm, और ऊंचाई 1780mm है, जिससे यह एक बड़े और मजबूत रोड प्रेजेंस वाली कार है
किआ EV9 का इंटीरियर में लेदरेट सीट्स, डुअल-टोन इंटीरियर, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ आती है
किआ EV9 इसमें 99.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो ARAI MIDC के अनुसार एक बार के चार्ज पर 561 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।
EV9 DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे यह कार मात्र 24 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है
भारतीय बाजार में किआ EV9 का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic से होगा