बजाज चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, इन दमदार स्कूटर से होगा मुकाबला

02 Sep 2024

बजाज लेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के नए स्पेशल एडिशन ‘चेतक ब्लू 3202’ को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है

बजाज का दावा है कि फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 137 किलोमीटर की रेंज दे सकता है

कंपनी ने इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है

कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जहां आप इसे मात्र 2000 रुपए की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं

चेतक ब्लू 3202 में चार आकर्षक कलर ऑप्शन—ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक, और मैट कोर्स ग्रे—पेश किए गए हैं

इसमें लंबी सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, और साटन ब्लैक ग्रैब रेल जैसे स्टाइलिश फीचर्स मिलते है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलॉय व्हील, LED DRL's, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, IP67 वॉटरप्रूफिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं

इसमें ऐप कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं और हिल-होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर डिटेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी

चेतक ब्लू 3202 में 3.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 137 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है

बजाज चेतक ब्लू 3202 का मुकाबला बाजार में ओला S1 प्रो और एथर रिज्टा Z जैसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा