31 Mar 2025
बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 को लॉन्च किया था
यह बाइक न केवल बेहतरीन 100Km/Kg CNG का माइलेज देती है बल्कि इसके दमदार फीचर्स भी दीवाना बनाती है
इसका शानदार प्रदर्शन देखते हुए इसे एसर फास्टर अवॉर्ड्स 2025 में ‘मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया
यह अवॉर्ड जीतने के पीछे इस बाइक की शानदार माइलेज, किफायती रनिंग कॉस्ट और इनोवेटिव तकनीक का बड़ा योगदान है
कंपनी ने इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया है जो CNG + पेट्रोल ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ आती है
CNG पर चलने वाली यह बाइक 100 Km/Kg का माइलेज देती है, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइकों की तुलना में काफी ज्यादा है
बजाज फ्रीडम 125 ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे यह CNG और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है
जब CNG खत्म हो जाती है, तो यह ऑटोमैटिक पेट्रोल पर शिफ्ट हो जाती है, जिससे आपको बेफिक्र सफर करने की सुविधा मिलती है
इस बाइक में 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है, जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है जो बड़ी सीट होने की वजह से यह लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट है
बजाज फ्रीडम 125 को 11 सेफ्टी टेस्ट पास करने के बाद बाजार में उतारा गया है। इसका रोबस ट्रेलेस फ्रेम इसे मजबूत और सुरक्षित बनाता है
कंपनी ने इसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी 95,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है