05 Oct 2024
महिंद्रा XUV 3X0 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो देश के एसयूवी मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है
महिंद्रा ने घोषणा की है कि XUV 3X0 की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है, जो 6 अक्टूबर से लागू हो जाएगी
एक न्यूज वेबसाइट rushlane के अनुसार कंपनी कुछ खास वेरिएंट्स पर लागू होगा और इसके तहत कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है
कंपनी ने पेट्रोल के MX3 प्रो, AX7 और AX7L वेरिएंट के दामों में कोई बदलाव नही किया है
वही इसके बेस MX1 और मिड-स्पेक AX5 पेट्रोल वेरिएंट के दामों में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की है
वही दूसरी और MX2 प्रो, MX3 और AX5L जैसे वेरिएंट में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है और MX2 प्रो, MX3 और AX5 जैसे वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है
इस कार का भारत में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से कड़ा मुकाबला होता है
इसमें सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिया है