01 Oct 2024
BMW ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 का भव्य लॉन्च किया है और इसका डिज़ाइन और परफॉर्मेंस का नायाब नमूना है
BMW CE 02 की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 4.5 लाख रुपए रखी गई है
यह BMW का दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है, इससे पहले कंपनी ने CE 04 को भी लॉन्च किया था
BMW CE 02 के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें सपाट सीट मिलती है, जो पुराने जमाने के काइनेटिक लूना और हीरो पुक की याद दिलाती है
BMW CE 02 को एयर-कूल्ड मोटर से जोड़ा गया है, जिसमें 1.96kWh की बैटरी दी गई है
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ 45 किमी की रेंज देने में सक्षम है वही इसमें 1.96kWh की बैटरी जोड़ने का विकल्प दिया गया है
BMW CE 02 में चार्जिंग के दो विकल्प मिलते हैं और इसमें आप 0.9kW के चार्जर से 5.12 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं
वही इसके 1.5kW के फास्ट चार्जर से यह 3.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा
BMW CE 02 में डबल-लूप स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही एक USD और एडजस्टेबल मोनोशॉर्क्स से लैस किया गया है
इसमें एक बटन वाली चाबी और LCD स्क्रीन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इसको ये आधुनिक और प्रैक्टिकल बनाती हैं