02 Oct 2024
BMW इंडिया अपनी प्रसिद्ध परफॉरमेंस सेडान M4 के और भी दमदार वर्जन BMW M4 CS को लॉन्च करने जा रही है
BMW M4 CS में स्टैंडर्ड M4 का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन का अपग्रेडेड वर्शन दिया गया है
BMW ने इस इंजन को इस तरह से ट्यून किया है कि यह कार सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है
BMW ने इंजन को अपग्रेड किया है ताकि कार को लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के ट्रैक पर दौड़ाया जा सके
BMW M4 CS की चेसिस को और हल्का बनाया गया है जिससे स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 20 किलोग्राम हल्की है
BMW ने टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर और कार्बन फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक का उपयोग किया है
BMW M4 CS के पहिये और टायर भी 19-इंच और पीछे 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
BMW ने अपने GT रेस कारों से प्रेरणा लेकर इस गाड़ी के ग्रिल को एक रेड कलर की आउटलाइन दी है
BMW M4 CS का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही आकर्षक हैं इसमें सेंटर कंसोल, गियरबॉक्स पैडल, और इंटीरियर ट्रिमिंग जैसे हिस्सों में भी कार्बन फाइबर की झलक मिलती है