07 Dec 2024
पियागियो इंडिया ने अपने लोकप्रिय वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर पर शानदार ऑफर पेश किया है
इस ऑफर के तहत ग्राहक 13,000 रुपए तक की भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं
कंपनी ये डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस, या एक्सचेंज बोनस के रूप में दे रहा है
कंपनी भारत में 5 वेस्पा और 5 अप्रिलिया स्कूटर बेचती है और ये डिस्काउंट दोनों पर ही लागू होता है
यह ऑफर 3 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 25 दिसंबर 2024 तक मान्य रहेगा
वेस्पा के भारत में VXL 125, VXL 150, SXL 125, ZX 125 और SXL 150 जैसे माडल्स को उतार रखा है
वही अप्रिलिया के भारत में SR 160, SR 125, SXR 160, स्टॉर्म 125 और SXR 125 मॉडल्स को पेश कर रखा है
आपकी जानकारी लिए बता दे की ये डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें