सिर्फ 9.72 लाख में खरीदें ट्रायम्फ डेटोना 660, देखें दमदार फीचर्स

30 Aug 2024

29 अगस्त को ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660 को लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस बाइक की कीमत एक्स-शोरूम कीमत ₹9.72 लाख रखी गई है और कंपनी ने हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है

इस ट्रायम्फ डेटोना 660 का सीधा मुकाबला कावासाकी निंजा 650 और अप्रिलिया RS 660 से होगा

ट्रायम्फ डेटोना 660 में 660cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर 12 वॉल्व इंजन दिया गया है

ट्रायम्फ ने अपने पुराने मॉडल डेटोना 675 से इंस्पायर्ड डिजाइन को डेटोना 660 में एक नई पहचान दी है

कंपनी ने डेटोना 660 को तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है जो सैटिन ग्रेनाइट + सैटिन जेट ब्लैक, कार्निवाल रेड + सैफायर ब्लैक, और स्नोडोनिया वाइट + सैफायर ब्लैक है

ट्रायम्फ डेटोना 660 को सिंगल ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म दिया गया है Triumph Daytona 660

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है और इसमें तीन राइडिंग मोड्स: स्पोर्ट, रोड, और रेन दिए गए हैं