इनोवा हाइक्रॉस को पछाड़ने लॉन्च हुई बीवाईडी ईमैक्स 7, देखें फीचर्स और रेंज

09 Oct 2024

भारत में बीवाईडी (BYD) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV ईमैक्स 7 को लॉन्च किया है

बीवाईडी ईमैक्स 7 का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है

कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जो प्रीमियम और सुपीरियर है

वही बात करें कीमत इसकी शुरुआत 26.90 लाख रुपए से होती है और 29.90 लाख रुपए तक जाती है

बीवाईडी ईमैक्स 7 की खासियत यह है कि इसमें 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी दी गई है

कंपनी इस कार में दो बैटरी पैक विकल्प में लॉन्च करेगी जो 55.4 kWh और 71.8 kWh है

वही बात करें रेंज की तो ये फुल चार्ज होने पर 420 किलोमीटर और 530 किलोमीटर की रेंज दे सकती है

वही इसको AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे कुछ ही घंटों में पूरी तरह चार्ज कर देता है

कंपनी ने सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है