14 Apr 2025
सिट्रोएन ने बेसाल्ट का डार्क एडिशन भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च का दिया है
रिपोर्ट्स के अनुसार खास बात ये है कि इसकी पहली यूनिट क्रिकेट लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी को दी गई है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और ये टॉप-स्पेक वैरिएंट में ही उपलब्ध होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने इससे पहले C3 और एयरक्रॉस को भी डार्क डार्क एडिशन में पेश किया है
Basalt Dark Edition का लुक ही इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें शार्प कट्स और स्लीक डिजाइन इसे एक स्पोर्टी बनाते है
इस SUV के कार्बन ब्लैक थीम वाले इंटीरियर में लावा रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं, जो इसकी स्टाइलिंग को और भी बेहतरीन बनाते हैं
MS Dhoni को यह यूनिट देना सिर्फ एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी नहीं थी, बल्कि एक ब्रांड स्टेटमेंट था
धोनी की पर्सनैलिटी और सादगी, इस SUV की स्टाइल और एक्सक्लूसिव में से मेल खाती है
सिट्रोएन ने इस डार्क एडिशन को लिमिटेड यूनिट्स में ही लॉन्च किया है