7 मार्च से शुरू होगी BYD सीलियन 7 की डिलीवरी, रेंज भी कमाल की

15 Feb 2025

यह इलेक्ट्रिक SUV 7 मार्च से भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, जिसकी लॉन्चिंग 17 फरवरी को होने वाली है

BYD ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इसे पेश किया है, जो किआ EV6 को सीधी टक्कर देने वाली है

BYD सीलियन 7 अपने एडवांस्ड फीचर्स और लॉन्ग रेंज के कारण EV सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हो सकती है

यह SUV 82.56kWh बैटरी के साथ आती है, जो दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जो प्रीमियम और परफॉर्मेंस है

यह SUV फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी

BYD सीलियन 7 एक बार चार्ज करने पर 567 km तक की रेंज दे सकती है जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है

BYD इस SUV के साथ 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में और भी आकर्षक बन जाती है

कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिए ADAS और 11 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो इसे एक सुपर सेफ SUV बनाते हैं

BYD इंडिया ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है इसकी कीमत 50 लाख रुपए के आस पास हो सकती है