27 Feb 2025
डुकाटी ने अपनी मोस्ट-अवेटेड बाइक डेजर्टएक्स डिस्कवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 21.78 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर इसको लॉन्च किया गया है
डेजर्टएक्स डिस्कवरी में 937cc, L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 108bhp की पावर और 92Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी में आपको इलेक्ट्रॉनिक राइडर असिस्टेंस के रूप में कई फीचर्स मिलते हैं और इसमें आपको राइड मोड, पावर मोड भी मिलते है
बाइक में 46mm फुली एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में KYB फुली एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है
इसके साथ ही इसके ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल 320mm फ्रंट और सिंगल 265mm रियर डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं
डेजर्टएक्स डिस्कवरी में आपको कई टूरिंग-रेडी एक्सेसरीज़ भी मिलती हैं, जैसे कि हीटेड ग्रिप्स, टूरिंग विंडस्क्रीन, सेंटर स्टैंड और एल्युमीनियम पैनियर है
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डुकाटी ने डेजर्टएक्स डिस्कवरी में बुल बार और रेडिएटर गार्ड भी दिए हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दे की डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी जल्दी ही शुरू हो जाएगी