भारत में 38.40 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS, देखें फीचर्स

02 Sep 2024

डुकाटी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 RS को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

कंपनी इसकी कीमत ₹38.40 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 1,103cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है

Ducati Multistrada V4 RS में इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड सस्पेंशन दिए गए हैं जो राइडिंग कंडीशन्स के अनुसार एडजस्ट हो जाते हैं

डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा V4 RS में मजबूती और वजन में कमी के लिए टाइटेनियम रियर सब-फ्रेम का उपयोग किया है

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक फोर-पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल रियर डिस्क दिया गया है

इसमें 17-इंच के फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स हैं, जो राइड को हल्का और कुशल बनाते हैं

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS 6.5-इंच TFT डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्विचेबल ABS, क्रूज कंट्रोल, और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है