26 Mar 2025
होंडा मोटरसाइकिल ने 2025 Honda CBR150R को नए होंडा ट्राईकलर और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है
नई पेंट स्कीम्स के साथ बाइक की कीमत में भी करीब 2,000 रुपए का इजाफा किया गया है
खास बात यह है कि ट्राईकलर स्कीम में रेड, व्हाइट और ब्लू कलर का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलता है, जो इसे अधिक स्पोर्टी और आक्रामक लुक देता है
होंडा CBR150R के ट्राईकलर एडिशन को देखकर ही पता चलता है कि यह बाइक कंपनी की मोटरस्पोर्ट्स विरासत से प्रेरित है
जो लोग ज्यादा चमकीले कलर पसंद नहीं करते, उनके लिए सिल्वर कलर एडिशन बेहतर विकल्प हो सकता है
नई 2025 Honda CBR150R के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके शार्प लुक और स्लीक एलईडी हेडलैंप इसे भीड़ से अलग बनाते हैं
होंडा CBR150R में 149.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है
इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देती है और असिस्ट और स्लिपर क्लच से गियर शिफ्टिंग और भी आसान हो जाती है