10 Sep 2024
हुंडई एक्सटर के नए सनरूफ वाले S+ और S(O)+ वैरिएंट्स अब और भी किफायती हो गए हैं
S+ वैरिएंट की कीमत ₹8.44 लाख और S(O)+ वैरिएंट की कीमत ₹7.86 लाख रखी गई है
हुंडई एक्सटर के मैनुअल वर्जन में सनरूफ फीचर 37,000 रुपए तक सस्ता हो गया है और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन में यह 46,000 रुपए तक सस्ता हो गया है
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स जैसे 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है
डैशकैम रिकॉर्डिंग मोड्स में ड्राइविंग (नॉर्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइम लैप्स) जैसे मोड्स भी मिलते हैं
हुंडई एक्सटर का इंटीरियर डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम है जो ग्रैंड i10 निओस और ऑरा से प्रेरित है
हुंडई एक्सटर में फ्रंट में एच-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दी गई हैं
हुंडई एक्सटर को दो इंजन विकल्प के साथ आती है जो 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर का बाय-फ्यूल CNG इंजन है
कंपनी के दावे के अनुसार CNG वेरिएंट में यह इंजन 27.1 km/kg और पेट्रोल वेरिएंट में 19.2 kmpl का माइलेज मिलता है