28 Sep 2024
कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है और ग्राहकों में इसे लेकर बाइक प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता है
रिपोर्ट्स के अनुसार नई बाइक निंजा 1100 मोटरसाइकिल हो सकती है और इसको 1 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है
कावासाकी निंजा 1100 में डिजाइन की बात करें तो यह मोटरसाइकिल मौजूदा निंजा 1000 मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है
कंपनी ने निंजा 1000 को अपनी वेबसाइट से हटा लिया था, और अब निंजा 1100 उसकी जगह ले सकती है
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एडवांस LCD कंसोल जैसे फीचर्स मिलने वाले है
कावासाकी निंजा 1100 का मुख्य आकर्षण इसका 1099cc इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन है जो मौजूदा 1043cc इंजन की जगह लेगा
भारतीय बाजार में निंजा 1100 की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 12.19 लाख रुपये के आस पास हो सकती है
कावासाकी ने इस साल जून में निंजा ZX-4RR को लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.10 लाख रुपये रखी गई थी
इस बाइक में 399cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन के साथ आती है