भारत में लॉन्च हुई कावासाकी Versys 1100, देखें इंजन और फीचर्स

15 Feb 2025

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी Versys 1100, देखें इंजन और फीचर्स

कावासाकी ने भारत में अपनी Versys 1100 को 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है

इस इंजन में लॉन्गर एयर इनटेक फनेल्स, नई कैमशाफ्ट डिज़ाइन और हेवी फ्लाईव्हील का इस्तेमाल किया गया है

इस बाइक को एक शानदार सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिसमें फ्रंट में 43mm USD फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है

इस बार कावासाकी ने इसमें नई गियर रेश्यो सेटिंग्स दी हैं, जिससे गियर शिफ्टिंग ज्यादा स्मूथ हो गई है और फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ गई है

Versys 1100 में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिया गया है, जिससे हाईवे और ऑफ-रोड दोनों परिस्थितियों में बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस मिलती है

इस बाइक की स्टाइलिंग काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी रखी गई है और इसमें पहले की तरह शार्प फ्रंट, डुअल हेडलाइट सेटअप और लंबा विंडस्क्रीन मिलता है

इसमें फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन और ट्रिप मीटर जैसी सभी जानकारियां मिलती हैं

यह बाइक तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आती है, जो अलग-अलग कंडीशन में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है

बुकिंग सभी अधिकृत कावासाकी शोरूम में शुरू हो चुकी है, और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है