23 Sep 2024
किआ इंडिया भी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
कंपनी इस एसयूवी को छह-सीटर रूप में सिंगल टॉप-स्पेक GT-लाइन AWD वर्जन के साथ लॉन्च करेगी
Kia EV9 के सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा चलने की क्षमता इसे खास बनाती है
कंपनी इस कार को पांच एक्सटीरियर कलर विकल्प के साथ लॉन्च होगी जो स्नो व्हाइट पर्ल, पेबल ग्रे, पैंथेरा मेटल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और ओशन ब्लू है
Kia इस कार को दो इंटीरियर थीम के साथ लॉन्च करेगी जो ब्लैक-वाइट और ब्राउन-ब्लैक होगा
इनके साथ ही इसके 20-इंच डुअल-टोन ट्राइ-एंगल पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स इस कार के लुक्स को और भी स्टाइलिश बनाएंगे
वही फीचर्स की बात करें तो पावर्ड फ़र्स्ट रो और सेकंड रो, वेंटिलेटेड और मसाज फ़ंक्शन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलने वाले है
वही बात करें बैटरी पैक की तो इसमें 99.8kWh बैटरी मिलने वाली है जो 350 kW DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है
ये बैटरी एक बार फुल चार्ज में 561km तक की रेंज दे सकती है