जानिए क्या खास है MG Windsor EV, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

14 Sep 2024

MG ने हाल ही में Windsor EV को तीन वेरिएंट्स—एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में लॉन्च किया है

कंपनी ने इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरुआत होती है ये कार हर किलोमीटर पर 3.5 रुपये की पे-एज़-यू-ड्राइव सुविधा भी देती है

कंपनी इसकी टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू करेगी और इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है

बात करें डिजाइन की तो इसमें "एयरो ग्लाइड डिज़ाइन लैंग्वेज" के तहत तैयार किया है, जो इसे एक अलग और मॉडर्न लुक देता है

कंपनी ने इसमें 38 kWh की IP67-रेटेड लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल किया है

वही कंपनी ने ये दावा किया है की ये एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक का रेंज सकती है और इसको 55 मिनट में चार्ज किया जा सकता है

इस कार का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन EV, महिंद्रा XUV 400 और कर्व EV जैसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से होने वाला है

इस कार की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें