27 Sep 2024
महिंद्रा ने आखिरकार 5-डोर वाले 4x4 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है हालांकि इसके 5-डोर वेरिएंट को 2 सितंबर को ही लॉन्च किया था
बात करें इंजन की तो कंपनी ने 4-व्हील-ड्राइव वैरिएंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च किया है
कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 18.79 लाख रुपए (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) से होती है
महिंद्रा का ये ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट्स की कीमत मौजूदा से 2 लाख रुपए ज्यादा है
कंपनी इस कार की बुकिंग 3 अक्टूबर और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी
बात करें 4x4 वैरिएंट के फीचर्स की तो इसमें नई 6-स्लेट ग्रिल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो AC जैसे फीचर के साथ जोड़ा गया है
सेफ्टी के लिए इसमें कंपनी एयरबैग स्टैंडर्ड, TPMS और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर से लैस किया है
महिंद्रा थार रॉक्स का भारत में सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से होता है