15 Nov 2024
BMW ने भारत में अपनी पॉपुलर परफॉर्मेंस सेडान M340i का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है
BMW M340i अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल और तेज़ गाड़ियों में से एक है और इसको कंपनी ने अट्रैक्टिव बना दिया है
BMW M340i के एक्सटीरियर नए जेट ब्लैक 19-इंच के अलॉय व्हील्स और हेडलाइट्स को L-साइज के एलिमेंट जैसे कई बदलाव है
इसके कलर में बदलाव हुआ है दो नए शेड में लाया गया है,जो आर्कटिक रेस ब्लू और फायर रेड है
हालांकि कंपनी ने इसके डैशबोर्ड डिजाइन और लेआउट में कोई बदलाव नही किया है और ऑपरेटिंग सिस्टम को 8.0 से 8.5 तक अपडेट किया है
बात करें इसके इंजन की कंपनी ने इसमें 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस किया है
इसकी ये खासियत है की ये सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
बात करें इसकी कीमत की तो नई BMW M340i की एक्स-शोरूम कीमत 74.9 लाख रुपए है जो पिछले मॉडल से 2 लाख रुपए ज्यादा है
इस कार का भारत में Audi S5 जैसी कई कारों से मुकाबला होने वाला है