11 Sep 2024
आख़िरकार MG Motor ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को लांच कर दिया है
MG Motor ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है
कम्पनी ने इस कार को ग्लोबल बाजार में Cloud EV के नाम से लांच किया था लेकिन अब इसे भारत में MG Windsor के नाम से लांच किया है
कम्पनी ने MG Windsor को लग्ज़री लुक देने के लिए इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया है जो कार के केबिन से बैठकर आसमान का नज़ारा देख सकते है
कम्पनी ने इस कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक के साथ लांच किया है
इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किमी तक चलाया जा सकता है
कंपनी के अनुसार कार की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से फुल चार्ज करने पर 13.8 घंटे का समय लग सकता हे लेकिन 7.4kW के चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी
MG Motor ने इस इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम दिया हे साथ में आपको डिजिटल चाबी (Digital Key) की भी सुविधा भी मिलने वाली है
फीचर्स की बात करे तो इसमें 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हे जो 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते है