11 Oct 2024
यामाहा अपनी पॉपुलर बाइक Yamaha R3 को नए रंग-रूप और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है
नई मॉडल को यामाहा की प्रमुख YZR-M1 रेसिंग बाइक से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है
नई Yamaha R3 तीन शानदार रंग विकल्पों के साथ आती है जो मैट स्टील्थ ब्लैक, लूनर व्हाइट/नेबुला ब्लू है
वही यूरोप में इसे सिर्फ दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जो आइकॉन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक है
नई Yamaha R3 में कुछ खास बदलाव किए गए हैं जो नया और एग्रेसिव फ्रंट एंड है
नई Yamaha R3 में नई LCD स्क्रीन दी गई है, जिसमें ब्लू बैकलाइटिंग दी गई है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB-A चार्जिंग पोर्ट मिलता है
नई Yamaha R3 में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें 321cc लिक्विड-कूल्ड इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन है
Yamaha R3 की कीमत की बात करें तो इसको USA में 5,499 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो भारत में 4.62 लाख रुपये हो सकती है
हालांकि अभी भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नही है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही EICMA शो में पेश कर सकते है