30 Nov 2024
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला Gig को लॉन्च कर दिया है
ओला Gig का डिज़ाइन खास तौर से व्यावसायिक उपयोग (कमर्शियल यूज) के लिए तैयार किया गया है
ओला Gig और Gig+ में अलग-अलग बैटरी और मोटर सेटअप दिए गए हैं जो 1.5 kWh और 1.5 kWh (डुअल बैटरी) के साथ आती है
वही बात करें इसके रेंज की तो एक बार फुल चार्ज में 112 किमी और 81/157 किमी की रेंज मिल सकती है
ओला का दावा है कि Gig+ को दिनभर चलाने का खर्च मात्र 15 रुपए है वहीं पेट्रोल से चलने वाले वाहनों पर यह खर्च 230 रुपए तक पहुंच जाता है
ओला Gig की टॉप स्पीड सिर्फ 25 kmph है, जो इसे एक स्लो स्पीड स्कूटर बनाती है वही Gig+ में यह स्पीड बढ़कर 45 kmph हो जाती है
ओला ने बैटरी चार्जिंग के लिए पावरपॉड नामक डिवाइस लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹9,999 है
कंपनी ने इस स्कूटर को ऐप बेस्ड एक्सेस मिलता है इसमें कंपनी ने किसी तरह की फिजिकल चाबी नहीं बनाई है