Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को इन चार कलर में खरीद सकते है, देखें

Haribhoomi

30 Mar 2025

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लेकर बाइक लवर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है

Royal Enfield Classic 650

इस बाइक को कुल 4 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोर्प ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम शामिल हैं

Royal Enfield Classic 650

खासतौर पर इसका चौथा कलर यानी ब्लैक क्रोम सबसे ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक नजर आता है

Royal Enfield Classic 650

नई क्लासिक 650 को तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो क्लासिक हॉटरोड, क्लासिक टील और क्लासिक क्रोम ब्लैक है

Royal Enfield Classic 650

नई क्लासिक 650 को ट्विन मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिससे यह बेहतरीन स्थिरता और मजबूती प्रदान करती है

Royal Enfield Classic 650

कंपनी ने इसमें फुल-LED लाइटिंग: इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट्स दी गई हैं जो रात के समय बेहतर विजिबिलिटी देती हैं

Royal Enfield Classic 650

वही इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: इसमें एक डिजिटल LCD स्क्रीन मिलती और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर ये भी आपको आसान बना दिया है

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का ऑयल कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को खासतौर पर लॉन्ग राइड्स और टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है