30 Mar 2025
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लेकर बाइक लवर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है
इस बाइक को कुल 4 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोर्प ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम शामिल हैं
खासतौर पर इसका चौथा कलर यानी ब्लैक क्रोम सबसे ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक नजर आता है
नई क्लासिक 650 को तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो क्लासिक हॉटरोड, क्लासिक टील और क्लासिक क्रोम ब्लैक है
नई क्लासिक 650 को ट्विन मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिससे यह बेहतरीन स्थिरता और मजबूती प्रदान करती है
कंपनी ने इसमें फुल-LED लाइटिंग: इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट्स दी गई हैं जो रात के समय बेहतर विजिबिलिटी देती हैं
वही इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: इसमें एक डिजिटल LCD स्क्रीन मिलती और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर ये भी आपको आसान बना दिया है
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का ऑयल कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को खासतौर पर लॉन्ग राइड्स और टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है