Royal Enfield New Classic 650

लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की न्यू क्लासिक 650 लॉन्च, देखें दमदार लुक और कीमत

Haribhoomi

31 Mar 2025

Royal Enfield New Classic 650

भारत में बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लॉन्च कर दिया है

Royal Enfield New Classic 650

कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 3,37,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो 648cc का इंजन के साथ आती है

Royal Enfield New Classic 650

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को चार आकर्षक कलर ऑप्शंस में पेश किया है जो वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोर्प ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम है

Royal Enfield New Classic 650

यल एनफील्ड ने इस बाइक में 648cc, एयर-ऑयल कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है जो 47 bhp की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Royal Enfield New Classic 650

नई क्लासिक 650 का डिजाइन पूरी तरह से क्लासिक 350 की झलक देता है, लेकिन इसमें मॉर्डन टच भी जोड़ा गया है

Royal Enfield New Classic 650

कंपनी ने इसमें टीयरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, क्रोम और एल्युमीनियम फिनिश, चौड़े टायर और बड़े फेंडर जैसे फीचर्स है

Royal Enfield New Classic 650

वही इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट,14.7 लीटर का फ्यूल टैंक और ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस है

Royal Enfield New Classic 650

इस बाइक का कर्ब वेट 243 किलोग्राम है, जिससे यह हाईवे और ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बेहतरीन बनती है

Royal Enfield New Classic 650

बात करें इसकी स्पीड तो यह बाइक 120-130 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है