31 Mar 2025
भारत में बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 3,37,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो 648cc का इंजन के साथ आती है
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को चार आकर्षक कलर ऑप्शंस में पेश किया है जो वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोर्प ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम है
यल एनफील्ड ने इस बाइक में 648cc, एयर-ऑयल कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है जो 47 bhp की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
नई क्लासिक 650 का डिजाइन पूरी तरह से क्लासिक 350 की झलक देता है, लेकिन इसमें मॉर्डन टच भी जोड़ा गया है
कंपनी ने इसमें टीयरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, क्रोम और एल्युमीनियम फिनिश, चौड़े टायर और बड़े फेंडर जैसे फीचर्स है
वही इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट,14.7 लीटर का फ्यूल टैंक और ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस है
इस बाइक का कर्ब वेट 243 किलोग्राम है, जिससे यह हाईवे और ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बेहतरीन बनती है
बात करें इसकी स्पीड तो यह बाइक 120-130 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है