15 Feb 2025
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई और एक्सक्लूसिव बाइक शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन लॉन्च की है
इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स दुनिया भर में बेची जानी थी, जिसमें से भारत के लिए केवल 25 यूनिट्स निर्धारित की गई थीं
रिपोर्ट्स के अनुसार लॉन्च के तुरंत बाद ही इस बाइक की सभी यूनिट्स बिक गईं है
बात करें इसकी कीमत की तो 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग 65,000 रुपए ज्यादा है
इस बाइक को खास तौर पर अमेरिकी कस्टम मोटरसाइकिल निर्माता ICON मोटरस्पोर्ट्स के सहयोग से तैयार किया गया है
6 फरवरी 2025 को RE ऐप पर इसकी बुकिंग शुरू होते ही ग्राहकों ने धड़ाधड़ इसे बुक कर लिया इसको सिर्फ कुछ घंटों में ही पूरी 25 यूनिट्स बिक गईं
ग्लोबल स्तर पर APAC, यूरोप और अमेरिका के ग्राहकों ने कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसे बुक किया
कंपनी ने इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इस बाइक को कस्टम लुक देने के लिए इसमें बार-एंड मिरर्स, इंटीग्रेटेड लोगो, और अग्रेसिव ग्राफिक्स दिए गए हैं