11 Nov 2024
स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में सब-4 मीटर SUV काइलक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है
अब कंपनी इसके बाद जल्द ही नई SUV, स्कोडा कोडियाक RS को भारतीय बाजार में मार्च 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
हालांकि कंपनी ये खुलासा कर दिया है की इस कार की लॉन्च मार्च 2025 में होने वाली है और कीमतों का खुलासा मई 2025 में होगा
स्कोडा कोडियाक RS के इंटीरियर को खास ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जिसमे डुअल-टोन इंटीरियर थीम दी गई है
वही इसके फीचर्स में 10-इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया में जो केबिन को आकर्षक बनाता है
साथ ही इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है, जो ड्राइविंग के दौरान एक अलग अनुभव प्रदान करेगा
बात करें इसके इंजन की तो स्कोडा कोडियाक RS में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ ही 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है
वही बात करें कीमत तो इसकी स्कोडा कोडियाक RS की अनुमानित कीमत 40-45 लाख रुपये के आस पास हो सकती है