टाटा ने लॉन्च की नई अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस, जानिए इसकी खासियतें

02 Sep 2024

टाटा मोटर्स ने हाल ही में 'प्रवास 4.0' इवेंट में अपनी नई अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस को पेश किया है

यह 21 सीटर इलेक्ट्रिक बस खासतौर से भीड़-भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों के लिए डिजाइन की गई है

टाटा ने लॉन्च की नई अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस, जानिए इसकी खासियतें

इस इलेक्ट्रिक बस में 213 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 kWh की Li-ion बैटरी द्वारा संचालित होती है

IP67 रेटेड इस बैटरी को महज 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है

सेफ्टी के लिहाज से टाटा अल्ट्रा EV 7M को काफी बेहतर बनाया गया है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल किए गए है

टाटा मोटर्स ने प्रवास 4.0 इवेंट में अल्ट्रा EV 7M के साथ-साथ अपने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कई और नए मॉडल्स को भी पेश किया