किआ सिरोस का बेस वेरिएंट भी है बेहद दमदार, सेफ्टी में 6 एयरबैग और कई फीचर्स

21 Dec 2024

किआ मोटर्स की नई SUV सिरोस भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचा रही है

फरवरी 2025 में इसकी डिलीवरी शुरू होने से पहले 3 जनवरी 2025 से बुकिंग शुरू की जाएगी

कंपनी इस कार को छह वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है जो HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O) हो सकती है

बात करे इसके HTK वेरिएंट के इंजन की तो इसको 1.0 पेट्रोल 6MT पावरट्रेन से लैस कर सकती है

फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन हेडलैंप, कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, ब्लैक और ग्रे डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स शामिल है

वही इसमें सेमी-लेदरेट सीटें, 4.2-इंच MID, 12.3-इंच HD टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल, डायनेमिक फीचर शामिल है

साथ ही इसमें रियर-व्यू कैमरा, C-टाइप USB चार्जर (फ्रंट और रियर में दो-दो), टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग, इलुमिनेशन जैसे फीचर्स से लैस है

कंपनी ने सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ESC और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है