ये हैं भारत की 6 सबसे सुरक्षित कारें, मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

23 Oct 2024

टाटा नेक्सन भारत में एक पॉपुलर SUV है, जिसे Bharat NCAP द्वारा बेहतरीन सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है

नेक्सन ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.41 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43.83 पॉइंट प्राप्त किए हैं

टाटा हैरियर ने भी एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.08 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.54 पॉइंट मिले हैं

टाटा सफारी को भी 30.08 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 44.54 पॉइंट मिले हैं

वही कंपनी ने इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम इसे एक सुरक्षित और लग्जरी वाहन बनाते हैं

टाटा पंच EV ने भी एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक प्राप्त हुए हैं

टाटा कर्व ने भी 32 में से 29.50 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43.66 पॉइंट मिले हैं

वही टाटा कर्व EV को भी एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.81 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.83 पॉइंट मिले हैं