30 Mar 2025
भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हलचल मचाने वाली MG विंडसर EV ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से बाज़ार में तहलका मचा दिया है
इस कार को Acer Faster Awards 2025 में "इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर" का अवॉर्ड मिला है
इससे पहले MG विंडसर EV को "इंडियन ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025" का खिताब भी मिल चुका है
लॉन्च के बाद से ही यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है
कंपनी ने हाल ही में बताया कि इसने 15,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है, और हर दिन 200 से अधिक बुकिंग मिल रही हैं
MG विंडसर EV 2024 में लॉन्च की गई एक प्रीमियम CUV है जो तीन वैरिएंट में उपलब्ध है Excite, Exclusive और Essence
कंपनी ने इसमें 38kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो 332 Km की रेंज दे सकती है
बात करें इसके फीचर्स की बात करें तो डुअल डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स से लैस है
वही सेफ्टी में जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे कई फीचर्स से लैस