ओला को पछाड़ने आया ये हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार फीचर्स के साथ रेंज भी 261km की

06 Mar 2025

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग के चलते अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट को बाजार में लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है

कंपनी ने इसको पहले 10,000 ग्राहकों के लिए 1.20 लाख रुपए ही उपलब्ध करवाया है या नि की इस पर 25000 रुपए की छुट मिल रही है

इस स्कूटर की खास बात ये है की इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 261 किमी तक की IDC रेंज मिल सकती है

इस स्कूटर को आप तीन बैटरी विकल्प मिलते है जो 3.5kWh, 5kWh और 6kWh बैटरी है

यह ई-स्कूटर 0-60 km/h मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ सकता है, जो इसे सेगमेंट में सबसे तेज बनाता है

इस स्कूटर में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डायनामिक स्टेबिलिटी जैसे फीचर्स से लैस है

इस स्कूटर की बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाला है और डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू हो सकती है